
प्रयागराज : गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल का दायरा 365 मीटर, बजट 21 करोड़ रुपये बढ़ गया है। पुल मलाक हरहर से म्योराबाद दूरदर्शन केंद्र तक कर दिया गया है। इससे लखनऊ, प्रतापगढ़ और अयोध्या के वाहन जाम में नहीं फसेंगे। पहले पुल की 9.900 किमी था, अब यह 10.265 किलोमीटर कर दिया गया है।
[yop_poll id="10"]