
1450 सीएफटी अवैध चिप्स-पत्थर ले जाते दो वाहन जप्त
अवैध खनन पर है नजर,हो रही है छापेामरी,नहीं बख्सें जाएगें अवैध कारोबारी:जिला खनन पदाधिकारी,दुमका
दुमका:उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने रानेश्वर अंचल क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर कार्रवाई की एवं अवैध तरीके से 1450 सीएफटी चिप्स एवं पत्थर ले जाते खान निरीक्षक मंजीत दुबे जप्त किया। जप्त वाहनों को थाने को सुपूर्द किया एवं वाहनों पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ की गयीं।
डीएमओ को मिला था अवैध परिवहन की सूचना
डीएमओ आनंद कुमार को सूचना मिली थी कि रानेश्वर अंचल अतर्गत अवैध तरीके से चिप्स पत्थर ले जाया जा रहा है। जिस पर डीएमओ के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खान निरीक्षक मंजीत दुबे के नेतृत्व में रानेश्वर अंचल के महेशखाला में रात्रि दस बजे वाहनों की जांच की गयी। जांच के क्रम में दो वाहनों को अवैध पत्थर चिप्स ले जाते पकड़ा गया एवं अविलंब कार्रवाई करते हुए वाहन समेत वाहनो पर लोड किए गए 1450 सीएफटी पत्थर चिप्स को जप्त कर लिया गया एवं थाना को सुपूर्द करते हुए विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया आरभ की गयी
इन वाहनों को किया गया जप्त
अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ रानेश्वर अंचल अंतर्गत मंगलवार की रात्रि में खान निरीक्षक मंजीत दुबे के द्वारा वाहनों की जांच के दौरान दो वाहनों को अवैध पत्थर चिप्त ले जाते पकड़ गया।
(1) वाहन संख्या-डब्बलूसी53-7034, जप्त अवैध चिप्स पत्थर की मात्रा-750 सीएफटी
(2)वाहन संख्या-डब्बलूबी11एफ-3456,जप्त अवैध चिप्स पत्थर की मात्रा-700 सीएफटी
खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ दिया है स्पष्ट निर्देश
जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के पूर्णत रोक के लिए खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि किसी भी कीमत पर जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाए एवं अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ अधिकारी लगाातर छापेमारी करें।
क्या कहते है डीएमओ
अवैध खनन पर है नजर,हो रही है छापेामरी,नहीं बख्सें जाएगें अवैध कारोबारी:आनंद कुमार,जिला खनन पदाधिकारी,दुमका
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि जिले में अवैध खनन पर पूरी नजर है एवं अवैध खनन,भंडारण एव परिवहन को रोकथाम को लेकर खनन विभाग के संयुक्त टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी ने कहा है कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों को बख्सा नहीं जाएगा एवं अवैध कारोबारियों को जेल भेजा जाएगा।