[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

Morning Walk करने गई महिला के साथ दर्दनाक हादसा, पलों में उखड़ी सांसें

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

लुधियाना (पंकज कुमार शर्मा): थाना डिवीजन नंबर 3 के अधीन आते इलाके सूफिया चौक में तड़के सैर कर रही महिला को तेज रफ्तार से जा रहे कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण महिला कुछ दूरी तक उछली और डिवाइडर से जा टकराई। इस संबंध में पता चलते ही उसके साथ गया उसका भतीजा मौके पर पहुंचा। हादसे के बाद ड्राइवर ने कार रोकी और जख्मी महिला को अस्पताल ले जाने के बहाने बातचीत करते हुए मौके से फरार हो गया। घायल महिला को लोगों ने इलाज के लिए निकट ही अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी मौत होगई।

सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान हरगोबिदर नगर की रहने वाली 33 साल स्वीटी अरोड़ा के रूप में की गई है। महिला की मां शशिकांता ने बताया कि वह अपने भतीजे नितिन के साथ हर रोज की तरह जिम गई थी। उसके दो भाईयों की मौत हो चुकी है और वह मोबाइल शॉप पर नौकरी करती थी, जिससे घर का गुजारा चलता था। महिला के भतीजे नितिन ने बताया कि वह अपनी स्कूटरी पार्क कर जिम चला गया और स्वीटी सड़क के किनारे सैर करने लगी। इतनी देर में ही कार ड्राइवर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। थाना डिवीजन नंबर 3 के इंस्पेक्टर नरदेव सिंह ने बताया कि महिला के परिवार ने शिकायत दी है और मौके पर सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज चैक की गई है। आरोपी की पहचान अमृतसर के रहने वाले अजमेर सिंह के रूप में की गई है। मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!