*संकुल केंद्र घरजरा में समर कैंप का आयोजन*
स्कूल शिक्षा विभाग छग के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षाधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ एस एन भगत के निर्देशन में तथा बीईओ बिलाईगढ़ एस एन साहू, एबीईओ दिव्य प्रकाश सोनी, राजेश कुमार भोई, बीआरसीसी मेंदराम साहू के मार्गदर्शन में एवं शाउमावि घरजरा प्राचार्य पवन कुमार दीवान एवं संकुल समन्वयक पितांबर साहू के नेतृत्व संकुल केंद्र घरजरा में समर कैम्प का आयोजन हो रहा है। ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को लेकर आयोजित समर कैंप में संकुल के सभी शिक्षकों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।
आज विखं बिलाईगढ़ के हुनरमंद नवाचारी व्याख्याता पूनम सिंह साहू, शाउमावि घरजरा एवं विशेष आमंत्रित शिक्षक डॉ.वीरेन्द्र कर, शा. प्राथमिक शाला करनापाली के द्वारा विशेष योगदान दिया गया। विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि जगाने दृढ़ संकल्पित वीरेन्द्र कर ने वैदिक गणित के सरलतम विधियों का प्रायोगिक प्रदर्शन किया। लाख से करोड़ तक की संख्याओं के मौखिक योग करने की विधि से बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। पूनम सिंह साहू के जादुई ट्रिक्स एवं विज्ञान के प्रायोगिक प्रदर्शन को जोड़ते हुए खेल गतिविधि के कारण बच्चों के सीखने की ललक दुगुनी हो गई।
समाजसेवी रामदयाल साहू ने इस समर कैंप की प्रशंसा करते हुए सभी विद्यार्थियों एवं पालकों को इसका लाभ लेने आग्रह किया। उनके द्वारा आज के आमंत्रित नवाचारी शिक्षक डॉ वीरेंद्र कर को डायरी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समर कैंप में रंगोली, चित्रकला, पेंटिंग, गायन, वादन, पेपर क्राफ्ट आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संकुल के सभी व्याख्याता एवं शिक्षक श्रीमती सरोजनी बरिहा, श्रीमती अभिलाषा चौरसिया, मुक्ति प्रकाश एक्का, गोपाल केवंट, प्रणवीर लाल बंजारे, देवनाथ नागवंशी, विमल कुमार भोई, नरोत्तम साहू, लव कुमार जायसवाल, रामसजीवन जायसवाल, ज्योति किस्पोट्टा, ज्योति एक्का, भक्त चरण चौधरी, भेसज कुमार पटेल, सुधीर साहू, कमलेश साहू,सुनीता साहू, लता पटेल, संजय कुर्रे, भूपेंद्र नायक, दिनेश पटेल, रोहिदास, मनभंजन भोय आदि सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।