कटनीमध्यप्रदेश

कटनी जीआरपी पुलिस ने चेकिंग क़े दौरान जप्त की 50 बोतल शराब Blenders Pride Whisky

कटनी रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम एव पतासाजी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी  सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरी. अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना कटनी के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरी. अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है।आज दोपहर थाना जीआरपी स्टाफ द्वारा स्टेशन भ्रमण कर रेल्वे स्टेशन कटनी चैक किया जा रहा था चैकिंग के दौरान मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र करीब 30-32 साल का प्लेट फार्म नं. 2 पर दो ट्राली बैग व एक कपडे का थैला लिये हुए किसी ट्रेन के इंतजार मे खडा है की सूचना पर त्वरित दबिश दी गई जो मुखविर के बताये हुलिया का व्यक्ति मिला जिससे पास लिये ट्राली बैंग व थैले के सामान के विषय में पूछताछ की गयी जो उत्तर में आना कानी करता नजर आया संदेह होने पर ट्राली बैग व थैले की तलाशी ली गयी जिसमें 50 बाटल अंग्रेजी शराब ब्लेन्डर प्राईड के कुल कीमती 57400 रु. की पाई गयी जिससे दस्तावेज माँगे जाने पर कोई दस्तावेज नही पेश कर सका अवैध रुप से अंग्रेजी शराब रखे पाये जाने से धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के तहत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में लगे अधिकारी/ कर्मचारियों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी हैं।आरोपीः- एम.डी. तालिब पिता एम.डी दुसाद उम्र 32 साल निवासी कामता टोला सरकारी स्कूल के पास थाना कोतवाली जिला सतना निरीक्षक अरूणा वाहने, उ.नि अजय सिंह, स.उ.नि. निर्दोष टोप्पो, प्र आर.मनोज मिश्रा, प्र.आर. राघवेन्द्र शर्मा, आर. प्रवीण तिवारी, आर. सरफराज खान, म.आर. वर्षा दुबे एवं अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Vande Bharat Live Tv News

शिव प्रकाश चक्रवर्ती

EDITOR - VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI M.P
Back to top button
error: Content is protected !!