आशा ऊषा महिला संगठन से प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती नर्मदा ठाकरे,प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमबाई बमन्या, रायसेन जिला अध्यक्ष बबीता पाल, विदिशा जिला अध्यक्ष दयाबाई अहिरवार सभी ने एचएम कार्यालय पहुंचा।
आशा उषा कार्यकर्ताओं के आधा अधूरा भुगतान को लेकर उप संचालक महोदय जी एवं अन्य पदाधिकारी से भेंट वार्ता की एवं राज्य की राशि 4000 रुपए को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।
जिसमें महोदय जी के द्वारा रुका हुआ भुगतान जल्द ही कराने का आश्वासन दिया गया है। इसके उपरांत भुगतान शीघ्र करवाने को लेकर एक लिखित पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम भी सीएम हाउस पहुंचकर दिया गया है।