उत्तम सूरत बनाने का प्रयास कर रही है सूरत ट्रैफिक पुलिस
संवाददाता दीपक कुमार कौशल
सूरत शहर सूरत ट्रैफिक पुलिस द्वारा रेड सिग्नल की व्यवस्था की गई आम जनमानस राहगीर वालों को उत्तम व्यवस्था के लिए रेड लाइट सूरत के कपोदरा अमरोली सुदामा चौक कडोदरा बम्बा गेट बारडोली गजेरा सर्किल मिनी बाजार सूरत रेलवे स्टेशन ऐसे ही चार रास्तों पर रेड लाइट पूरे सूरत में लगाया गया है व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे पुलिस प्रशासन का कहना है की रेड सिग्नल के नियमों का पालन करें यदि रेड सिग्नल हो जाए तो अपना बाइक फोर व्हील वाहन व्हाइट पट्टी के पीछे रखें और नियमों का पालन करें सूरत में बकायदे सीसीटीवी कैमरा रेड लाइट छोटा हॉर्न भी जगह- जगह लगाया गया उत्तम सूरत बनाने का प्रयास सूरत ट्रैफिक पुलिस करने का प्रयास कर रही है
प्रशासन का कहना है कि नियमों उल्लंघन न करें यदि रेड लाइट का उल्लंघन करते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी