जावरा(नि. प्र.) लायंस क्लब जावरा एक्टिव की बोर्ड मीटिंग में नवीन कार्यकारणी का गठन हुआ। जिसमे सर्व सम्मति से अध्यक्ष श्रीमती पारुल गर्ग, सचिव डॉ श्याम पाटीदार व कोषाध्यक्ष श्रीमती श्वेता मंडलेचा का मनोनयन किया गया। डॉ महादेव पाटीदार को सर्विस चेयरमेन व आनंद गर्ग झोन चेयरमेन नियुक्त हुए। क्लब की बोर्ड मीटिंग में नाक, कान, गला रोग का शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। बोर्ड मीटिंग में डा. महादेव पाटीदार, डॉ अशोक पाटीदार, राजेंद्र त्रिवेदी, सौरभ पगारिया, सोनल पगारिया, सौरभ मंडलेचा, डॉ पवन पाटीदार, डॉ आर सी गुप्ता उपस्थित थे।
2,515 Less than a minute