
डबल इंजन की सरकार हाथरस कांड के पीड़ितों को दें डबल सहायता- राजेश्वरी तौमर
अलीगढ़
करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला शक्ति मधु सिंह के दिशा निर्देश में करणी सेना की जिला अध्यक्ष महिला शक्ति राजेश्वरी तौमर के नेतृत्व में सुभाष पार्क से लेकर अटल चौक तक विशाल कैंडल मार्च कर हाथरस में हुए हादसे के शिकार सभी श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । वहीं महिला शक्ति की जिला अध्यक्ष राजेश्वरी तौमर ने कहा हाथरस
हुई लापरवाही के कारण जो भी जनहानि हुई उसका बेहद अफसोस व दुख है और समस्त करणी सेना की संवेदनाएं मृतक परिवार के साथ है । उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे ढोंगी बाबाओं से सभी को बचना चाहिए जो खुद किसी भगवान को नहीं मानता था खुद को भगवान समझता था जबकि ऐसी विकट परिस्थिति में बाबा जनता के बीच नहीं हैं और वहां की हुई जनहानि का श्रेय बाबा खुद क्यों नहीं लेता जरूरत पड़ने पर करणी सेना स्वयं ऐसे ढोंगी बाबा को खींच कर लायेगी और शासन प्रशासन के माध्यम से कड़ी कार्रवाई दिलवाएगी । उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि डबल इंजन की सरकार में मृतकों के परिवार जनों को सहायक राशि भी डबल दें |