फरीदपुर। रास्ते पर निकलने को लेकर दो गांव के लोगों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें जमकर लाठी डंडे चले। इस बीच दोनों पक्षों से छह लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस को देखते दोनों गांव के सैकड़ों लोग भाग गए। पुलिस घायलों को फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव सैदापुर में पुल के समीप बाढ़ से रास्ता कट जाने के कारण वहां पगडंडी जैसी रास्ता है। दोनों तरफ से एक साथ रास्ते से कोई नहीं निकल सकता। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात सैदपुर गांव व हेमुपुरा गांव के लोग उसी रास्ते से बाइक से निकल रहे थे। रास्ता पतला होने के कारण दोनों तरफ से एक साथ लोग नहीं निकल पा रहे थे। पहले निकलने के कारण दोनों गांव के लोगों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते कुछ ही देर में दोनों गांव के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर वहां पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर डंडे चले। इससे अफरातफरी मच गई। झगड़े में सैदापुर गांव के करन, गजराम व हेमुपुरा के जीराज व उनके बेटे दिलीप, कुलदीप, प्रदीप घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है।
फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि रास्ते में निकलने को लेकर दो गांव के लोगों के बीच झगड़ा हो गया। इसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
2,512 Less than a minute