Uncategorized

प्रैक्टिकल के नाम पर एक हजार मांगने का आरोप,

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध तो तीन छात्राओं के रुपये किए वापस

फरीदपुर। आईटीआई कॉलेज फरीदपुर में कोपा ट्रेड में हो रहे प्रैक्टिकल के नाम पर एक हजार रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मामला शांत कराने के लिए आरोप लगाने वाली तीन छात्राओं के रुपये वापस कराए गए। फरीदपुर आईटीआई कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) ट्रेड में पढ़ रहे बच्चों का प्रैक्टिकल कराया जा रहा है। यहां पढ़ने वाली सिसैया गांव निवासी पलक सक्सेना, मोहल्ला बक्सरिया निवासी सुनैना सिंह व अन्य ने शिक्षक पर प्रैक्टिकल के नाम पर एक हजार रुपये लेने का आरोप लगाया। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्या अंकिता शैली पहुंची। इसके बाद बातचीत हुई। एबीवीपी के विभाग संयोजक रचित शर्मा ने बताया कि उन्होंने तीन छात्राओं के रुपये वापस किए और अपनी गलती मानी। इसके बाद मामला शांत हुआ। आरोपों को बताया निराधारः शिक्षक ने एक पत्र लिखकर उस पर कक्षा में मौजूद करीब 33 विद्यार्थियों के साइन करा लिए। पत्र में उन्होंने लिखा की छात्राओं द्वारा रुपये लेने का आरोप गलत है। प्रभारी प्रधानाचार्या अंकिता शैली ने छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि विद्यार्थी पढ़ने नहीं आते। उनकी हाजिरी कम होती है, तो ऐसे में दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगाते हैं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!