सीकर. त्यौहार पर लोगों को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली, नंदराम मीणा ने फतेहपुर शहर में खाद्य वस्तुओं की 11 दुकानों का निरीक्षण किया और नौ सैम्पल लिए। श्री कृष्णा मिष्ठान भंडार एंड रेस्टोरेंट के यहां से मीठा मावा, राज रसगुल्ला उद्योग फतेहपुर के यहां से घी, पनीर, श्रीराम डिपार्टमेंटल स्टोर के यहां से घी, शिवम रसगुल्ला फैक्ट्री के यहां से घी, प्रकाशचंद प्रदीप कुमार अग्रवाल के यहां से तिल का तेल, बजरंग मार्ट के यहां से घी, मैदा, चना सतु का सैम्पल लिया। सभी सैम्पलों को जांच के जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया है। इस दौरान एफएसओ ने कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने पर 10 व्यापारियों का चालान काटा।
2,506 Less than a minute