धनबाद के सांसद ढूलू महतो हेमंत सरकार पर बरसे. उन्होंने कहा कि वृद्धा,विधवा व दिव्यांग पेंशन योजना की राशि रोककर राज्य की हेमंत सरकार मईया सम्मान योजना की राशि लाभुकों में बांटकर अपनी पीठ थपथपा रही है.उन्होंने कहा भाजपा सरकार में राज्य से उग्रवाद को खत्म किया गया था. राज्य में अपराध पर लगाम कसा गया था जबकि हेमंत सरकार में अपराध बढ़ा है.धनबाद विधानसभा से अभीतक इण्डिया गठबंधन के द्वारा प्रत्याशी घोषणा नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी ही नहीं है तो आखिर घोषणा क्या करेंगे.पैसे देकर टिकट लेने वाले को ढूंढ़ रहे हैं.
एनडीए द्वारा अभी तक टुंडी सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को करना है.उन्होंने कहा कि झामुमो कांग्रेस की सरकार पांच साल केवल राज्य को लूटने का ही काम की. इस चुनाव में राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता हिसाब लेगी.ढूलु महतो आज जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे.उनके साथ झरिया, धनबाद, निरसा, बाघमारा और सिंदरी सभी पांच विधानसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी उपस्थित थे.