मारपीट में जान गंवाने वाले हरिभगवान – फोटो : संवादगुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोठना में सरसों के खेत में पानी जाने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। संघर्ष में सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ले जाते समय हरि भगवान (48) की मौत हो गई।
हरि भगवान बदायूं के जरीफनगर क्षेत्र के कोठरा स्थित परिषदीय विद्यालय में हेडमास्टर के पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार सुबह हरि भगवान गेहूं की बुवाई के लिए ट्यूबवेल चलाकर सिंचाई कर रहे थे। तभी पड़ोसी बालकिशन के सरसों के खेत में पानी चला गया।
इसको लेकर कहासुनी हो गई और दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें हरि भगवान समेत उनके बेटे गौरव, प्रिंस घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से बालकिशन ,उसका बेटा अर्जुन, पत्नी विमलेश और एक अन्य महिला घायल हो गई।
घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हरि भगवान की हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें अलीगढ़ ले जा रहे थे। रास्ते में हरि भगवान ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच जारी है।
धारदार हथियार से हमलाकर युवक को किया घायल
बहजोई में मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने के आरोप में दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।मोहल्ला सिनेमा हाल निवासी अनिक गोयल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 31 अक्तूबर की रात मोहल्ले के ही कुछ लोग उसके घर के बाहर गाली गलौज कर रहे थे।
मना करने पर विवाद करने लगे। लोगों के समझाने पर मामला शांत हुआ। इसके बाद शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे वह लोग फिर से आ गए और घर के बाहर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसके मुंह पर गंभीर चोट आई है।
प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
मौ दीन रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद