A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

अधिकारीयों की संयुक्त टीम गठित करते हुए सघन छापेमारी की कार्यवाही हेतु निर्देश

कुशीनगर। जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव, (कृषि) उ०प्र०, शासन के रबी 2024 के अन्तर्गत जनपद के कृषकों को समस्त प्रकार के उच्च कोटि के गुणवत्ता युक्त बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करानें के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदय कुशीनगर द्वारा तहसील कसया, तमकुही राज, पडरौना, खड्डा, हाटा तथा कप्तानगंज में बीज निरीक्षकों / अन्य विभाग के

अधिकारीयों की संयुक्त टीम गठित करते हुए सघन छापेमारी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। यह कार्यवाही जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, ए०आर० कोआपरेटिव, व० प्रा०स०ग्रु०-ए (कृषि) वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (कृषि रक्षा) कुशीनगर की टीम द्वारा की गयी जिसमें जनपद के निजी ब्रिकी केन्द्रों में बीज के स्टाक की जाँच की गई। साथ ही निवेशों की गुणवत्ता सुनिश्चित करनें हेतु बीज के कुल 28 नमूनें ग्रहित किये गये तथा प्रतिष्ठानो के अभिलेखों के रख-रखाव ठीक ढंग से ना होने, स्टाक / रेट बोर्ड अनुपलब्धता एवं कैश मेमों ना दिये जानें पर 06 कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!