विजय मजूमदार
पखांजूर —–पूरा इलाका कोहरे की चपेट में छा गया है, वाहन चालक फोग लाइट जलाकर एक दूसरे को कर रहे है सचेत ज्ञात हो की क्षेत्र में इन दिनों कोहरे (धुँध ) का आतंक मचा हुआ है, सुबह 5:00 से लेकर 8:30 तक क्षेत्र में सफेद कुआसा का प्रकोप मंडरा रहा है, यह सौंदर्य के रूप में देखने के तो काफी लुभा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सड़क से आवाजाही करने में कोहरे (धुँध ) ने काफी मुश्किलें बढ़ा दि है, राहगीरों का मानना है कि कोहरे (धुँध ) की वजह से सुबह-सुबह गाड़ी चलाने में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , सड़क से कोई गाड़ी आती है ना तो सही ढंग से दिखाई देता है, नहीं समझ में आता है, ऐसे में नजर हटी दुर्घटना घटी वाली स्थिति पैदा होते हुए दिखाई दे रही है,सड़क के खतरों से बच्चे, बूढ़़े, जवान हर कोई प्रभावित है। सिर्फ वाहन चालक के कारण ही दुर्घटनाएं नहीं होती, बल्कि किसी की भी लापरवाही और जागरूकता की कमी सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती है। वर्तमान में रात व सुबह के वक्त छाने वाला घना कोहरा भी दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है। इससे बचने के लिए वाहन की गति कम रखने के साथ ही हेडलाइट्स भी ऑन रखें।
सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े दर्शाते हैं कि भारी कोहरे में वाहन चलाना सबसे खतरनाक है। यह आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी चलाने जैसा है। कोहरे के दौरान गाड़ी चलाते समय हेडलाइट्स को नीची यानी लो बीम मोड़ में रखें ताकि आप सड़क को पूरी तरह देख सकें। कोहरे के दौरान हाई बीम सहायक नहीं होती, क्योंकि इसके आरपार देखा नहीं जा सकता। यदि आपके वाहन में फॉग लैंप लगे हैं तो उन्हें ऑन रखें। कोहरे में न सिर्फ देखना महत्वपूर्ण है, बल्कि दूसरे को दिखाई देना भी महत्वपूर्ण है।
*कोहरे मे ये सावधानी बरते व इन किन्ही नियमों का पालन करें*
: धीमी गति से गाड़ी चलाएं
: हेडलाइट्स को ऑन और नीची यानी लो बीम मोड में रखें।
: यह सुनिश्चित करें कि दूसरों को आप दिखाई दे रहे हैं।
: वाहन के फॉग लैंप्स और पार्किंग लाइट्स ऑन रखें।
: डिफॉस्टर और विंडस्क्रीन वाइपर का इस्तेमाल करें।
: वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
: गाड़ी चलाना असंभव है तो गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करे लें।
: सारे इंडिकेटर ऑन कर दें।
ट्रैफिक नियम ना तोड़ें