*जमीन पर कब्जे से परेशान बुजुर्ग ने की खुदकुशी*
बांदा।
दबंगो ने बुजुर्ग दलित की जमीन पर कब्जा कर लिया। इससे परेशान होकर उसने शौचायल के रोशन दान में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिसंडा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी 65 वर्षीय दलित रामबहोरी पुत्र शिवलोचन रैदास शनिवार की सुबह घर के बहार बने शौचालय में दरवाजा बंद करके रोशनदान में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नही निकला तो मौके पर पहुंचे घरवालो ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से से कोई हरकत नही हुई। किसी तरह दरवाजा तोड़ कर परिजन अंदर पहुंचे देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही घरवालो मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र विनोद ने बताया कि उसका पिता मजदूरी करता था। उसने 9सितंबर 2021 को पड़ोसी से 17 बिस्वा जमीन खरीदी थी। जमीन का दाखिल खारिज भी हो गया। इसी बीच गांव के ही ठाकुर बिरादरी के दबंगो ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया। रामबहोरी ने दबंगो से कब्जा छोड़ने को कहा इसी बात को लेकर मारपीट भी हुई थी। इसके बाद भी दबंगो ने कब्जा नही छोड़ा। इसका न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। इसी से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।