A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी कों सरसींवा पुलिस नें किया गिरफ्तार

आरोपी :-गोविन्द सिँह धीरहे पिता संतोष धीरहे उम्र 35 वर्ष, ग्राम करूमौहा चौकी रजगामार जिला कोरबा (छ. ग.)

सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,, सरसींवा 09दिसम्बर 2024//थाना सरसींवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पेंड्रावन, थाना सरसीवा निवासी रूपेश कुमार बघेल के द्वारा दिनांक 03.07. 2023 को थाना उपस्थित आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, आरोपी गोविंद सिंह धीरहे निवासी करूंमौहा, चौकी रजगामार जिला कोरबा के द्वारा उसका कलेक्ट्रेट सारंगढ़ में नौकरी लगा दूंगा बोलकर झांसे में लेकर 185000 रुपए लिया है । काफी समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर और प्रार्थीबके द्वारा पैसा वापस मांगने पर आरोपी के द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा था जिसे प्रार्थी को उसके साथ ठगी होने का एहसास हुआ । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरसिवा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 231/23 धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पता साजी किया जा रहा था । आरोपी काफी चालक था और उसके विरुद्ध कई थानों में और लोगों से ठगी करने का शिकायत होने के संबंध में सूचना मिली थी, इसी कड़ी में दिनांक 08.12.2024 को थाना प्रभारी सरसिवा को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी कोरबा के आसपास घूम रहा है, सूचना पर एक पुलिस टीम कोरबा भेजा गया था, कोरबा में स्थानीय साइबर सेल के टीम के सहयोग से आरोपी गोविंद धीरहे को गिरफ्तार कर कर सरसीवा लाया गया । आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भटगांव प्रस्तुत किया गया है ।

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!