नगर पालिका कार्यालय को अपडेट करने की तैयारी तेज, DPR बनाकर सरकार को भेजा
चंदौली जिले के मुगलसराय में स्थित जर्जर हो चुके नगर पालिका कार्यालय को पुराने फायर ब्रिगेड की भूमि पर लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से नया बनाया जाएगा
जल्द बनेगा नगरपालिका का नया कार्यालय,
पुरानी फायर ब्रिगेड की भूमि पर होगा निर्माण
प्रभारी ईओ अविनाश कुमार ने दी जानकारी
चंदौली जिले के मुगलसराय में स्थित जर्जर हो चुके नगर पालिका कार्यालय को पुराने फायर ब्रिगेड की भूमि पर लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से नया बनाया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। सरकार से मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि 1962 में नगर पालिका कार्यालय बना था। 1966 में नगर पालिका को तृतीय श्रेणी का दर्जा प्राप्त हुआ। इसके बाद 1979 में नगर पालिका को प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त हुआ। इसके बाद नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका का दर्जा दे दिया गया। बीतते वक्त के साथ नगर पालिका का दर्जा तो बढ़ता गया लेकिन इमारत जर्जर होती चली गई। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद 2017 में में नगर पालिका मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कर दिया गया। नाम परिवर्तन के साथ लोगों में शहर के बदलाव की उम्मीद जगी। कर्मचारियों की आस थी कि कार्यालय के भवन की भी सूरत बदलेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।हालात यह हो गए हैं कि बारिश के दिनों में कार्यालय में टपकती छत के कारण कर्मचारियों को काम करना मुश्किल होता है। कार्यालय की दीवारें कई जगहों से दरक चुकी हैं। सीढ़ी से लेकर गलियारे में कई स्थानों पर छत के चप्पड़ टूटकर गिर चुके हैं। कुल मिलाकर भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। यहां काम करना खतरे को चुनौती देना है।