उज्जैनमध्यप्रदेश

usk मानवाधिकार -उज्जैन म.प्र. टीम द्वारा 10दिसम्बर2024 को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया।

उज्जैन।10दिसम्बर2024 अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष पर usk मानवाधिकार उज्जैन म.प्र. टीम के द्वारा उज्जैन वार्ड27 अमरपूरा मस्जिद के सामने सुबह 11बजे से शाम 6बजे तक कैंप लगाया गया। जिसमें संस्था द्वारा आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क/वोटर आईडी कार्ड नि:शुल्क/बैंक खाता नि:शुल्क/पैन कार्ड बनाए गए एवं ज्यूस वितरण किया गया। ओर समाज की सेवा भाव से सभी साथियों ने अपना अपना सहयोग दिया। और usk मानवाधिकार के संस्थापक/अध्यक्ष शैहरोज़ कुरेशी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे संस्था उपाध्यक्ष एडवोकेट फैसल एहमद जी, उपाध्यक्ष पत्रकार जावेद खान जी, कोषाध्यक्ष एडवोकेट अनस अंसारी जी, सचिव एडवोकेट अशफ़ाक मुल्तानी जी, संयुक्त सचिव गुलरेज अंसारी जी,जिला मंत्री वाजिद अली जी,/सहायक-वोटर आईडी सहायक वाहिद नागौरी जी/बैंक अधिकारी अंकित जैन जी,इकरार अंसारी जी/आशा कार्यकर्ता अफसाना जी, (संस्था सहायक)- प्रमोद चम्पावत जी,शेर अली जी,बाबर खान जी, विशाल जी, एवं श्री विनायक संस्था अध्यक्ष चेतन अहिरवार जी आदि साथी सेवा भाव से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।आयोजनकर्ता usk मानवाधिकार™ – टीम उज्जैन म.प्र.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!