*कटनी सीएसपी ने होटल-ढाबों में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा हेतु चलाया विशेष अभियान*
कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहेरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के नेतृत्व में, दिनांक 09/12/2024 को एक विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य होटल-ढाबों में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
इस अभियान में माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह, झिंझरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत, निवार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी, और रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव सहित संबंधित थानों एवं चौकियों के पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अभियान के दौरान प्रमुख गतिविधियां
*सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम*
वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की सख्त हिदायत दी गई। उन्हें समझाया गया कि ऐसी लापरवाही न केवल उनकी जान, बल्कि अन्य लोगों के जीवन को भी खतरे में डाल सकती है।
*सुरक्षित आवागमन के उपाय* हाईवे पर यातायात दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर चर्चा। चालकों को गति सीमा का पालन, वाहन की नियमित जांच, और थकावट के समय गाड़ी न चलाने जैसे उपायों की जानकारी दी गई।
*दस्तावेजों की जांच*
होटल-ढाबा संचालकों को सभी आवश्यक दस्तावेज अद्यतन और पूर्ण रखने के निर्देश दिए गए।
*ग्राहकों और चालकों से संवाद*
पुलिस ने ग्राहकों और वाहन चालकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान हेतु परामर्श दिया।
*पुलिस की अपील*
कटनी पुलिस सभी होटल-ढाबा संचालकों और वाहन चालकों से सहयोग की अपील करती है।
यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। सुरक्षित ड्राइविंग और जिम्मेदार आचरण से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और समाज में एक सुरक्षित परिवेश बनाया जा सकता है।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें एवं हमारे चैनल को लाईक एवं सब्सक्राइब करें