अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
कमिश्नरी से महेशपुर फाटक तक अवैध व्यवासियक व धार्मिक निर्माण ध्वस्त कराए की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता डा . निशित शर्मा ने मेयर प्रशांत सिंघल ज्ञापन सौंपा । भाजपा नेता ने कहा कि शहर की सिंचाई और जलनिकासी की दृष्टि से प्रमुख राजवाह जो कि एटा चुंगी बाईपास के मार्ग क्वार्सी चौराहे से हो कर महेशपुर फाटक तक बाईपास के समानांतर स्थित था । यह अभिलेखों में दर्ज है , यह रजवाह अलीगढ़ कमिश्नरी के बाद महेशपुर फाटक तक समाप्त हो चुका है क्योंकि इस राजवाह के ऊपर धर्म विशेष द्वारा सुनियोजित रूप से अवैध धार्मिक और व्यावसायिक निर्माण कर लिए गए हैं । शहर प्रमुख समस्या जलभराव की है और कोल राजवाह पुराने समय से सिंचाई और जलनिकासी का विशेष स्त्रत्तेत रहा है ।