आगरा में माननीय मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उ.प्र शासन श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी ने मोती कटरा, सुभाष पार्क एवं गीता गोविंद वाटिका का किया निरीक्षण।
कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी ने मोती कटरा में मेट्रो के काम से क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त मकान मालिकों हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
मेट्रो की लापरवाही से जनमानस खतरे में , किसी भी हाल में जनमाल की नहीं होने दी जाएगी हानि ।
आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा उत्तर प्रदेश