A2Z सभी खबर सभी जिले कीअशोक नगरआगरइन्दौरउज्जैनउमरियाकटनीखरगोनछिंदवाडाजबलपुरझाबुआडिंडोरीदतियादेवासधारनरसिंहपुरपिपरियाबड़वानीबालाघाटबेतुलभोपालमंडलामध्यप्रदेशशहडोल

कुरकू समाज के जिला पदाधिकारीयों ने भीमपुर ब्लॉक में महापूजा की तैयारी को लेकर बैठक आज सम्पन ,

उन्नतिशील कोरकू के युवा साथियों से महापूजा में सामील होने के लिए अपील की है ,

भीमपुर :- ब्लॉक स्तरीय भीमपुर कोरकू समाज का पुनर्गठन के लिए आज मेंढाढाना चिखली में बैठक का आयोजन किया गया समाज के युवा समाजसेवीयो द्वारा आयोजन सफल हुआ भीमपुर ब्लॉक से प्रभारी मंत्री राहुल जी लोबो जी के नेतृत्व में समिति का पुनर्गठन कर ब्लॉक उपाध्यक्ष राहुल बैठे चोहटा से ब्लॉक उपाध्यक्ष जितेंद्र रानिया खाटापानी से इन्हे ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई ,समाज की सेवा एवं महा पूजा फरवरी 2025 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र से समाज के युवाओ से माता,बहनों एवं बड़े बुजुर्गों से महपूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किए ,जिसमे कोरकू समाज के जिला पदाधिकारी ,कोरकू समाज संरक्षक श्री खुशराज जी दहिकर ,अजाकस जिला अध्यक्ष बन्डु लिखितकर  ,युवा जिला अध्यक्ष वीनेश बारस्कर जिला महामंत्री अरुण मौसिक ,ऐड. लाबू सिंग चिल्हाटे, भैंसदेही ब्लॉक प्रभारी मंत्री धनराज तांडीलकर , सह प्रभारी अनिल कास्दे एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता गण बैठक में उपस्थित रहे ,साथ ही नये ब्लॉक समिति को जिला समिति द्वारा बधाई एवं शुभकामनाए दिए ,और उनके उज्वल भविष्य की कामना किए ,

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!