प्रेम संबंध और संपत्ति विवाद में पति की हत्या, पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सरायइनायत थाना क्षेत्र के लीलापुर खुर्द गांव में हुए सीपू पटेल हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी कॉल डिटेल्स और सर्विलांस की मदद से सुलझाई गई। पुलिस ने सीपू की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी विजय बहादुर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
जायदाद और प्रेम संबंध बने हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, सीपू की पत्नी पूजा ने अपनी जायदाद हड़पने और प्रेमी विजय के साथ रहने के लिए इस हत्या की साजिश रची थी। सीपू और पूजा की 8 महीने पहले ही लव मैरिज हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उनके बीच जायदाद को लेकर विवाद होने लगा।
सीपू अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा पहले ही बेच चुका था। उसके पास केवल एक मकान और थोड़ी जमीन बची थी, जिसे बेचने की बात पर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। इस दौरान पूजा ने अपने प्रेमी विजय के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
हत्या का तरीका
पूजा और विजय ने पहले सीपू को शराब पिलाई। नशे में होने के बाद गंगा किनारे ले जाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को वहीं छोड़कर दोनों फरार हो गए।
कॉल डिटेल्स से खुला राज
सीपू की हत्या की जांच में पुलिस ने पूजा के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली, जिससे विजय के साथ उसका लगातार संपर्क सामने आया। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने विजय को चैनपुर रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में विजय और पूजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
सरायइनायत थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।
प्रेम और लालच की खतरनाक कहानी
यह मामला न केवल संपत्ति विवाद बल्कि प्रेम और विश्वासघात की एक खतरनाक कहानी है। समाज में बढ़ते लालच और रिश्तों की गिरती गरिमा को लेकर यह घटना एक गंभीर चेतावनी है।
रिपोर्ट: एलिक सिंह एडिटर,
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़