UP के मेरठ मे पत्नि की इंस्टाग्राम रील्स पर आए कमेंट व अनजान नम्बर से आई काल को लेकर पति राजू को इतना गुस्सा आया की उसने अपनी धर्मपत्नी सीमा को चाकू से वार करके मौत की नींद सुला दिया। यह वारदात उसकी 3 मासूम बेटियों वंशिका (10),अंशिका (6) व 3 साल की प्रियांशी की आँखों के सामने हुई। युवती के भाई दीपक ने FIR कराई है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित शोभापुर चौकी क्षेत्र के लखवाया गांव निवासी विमला ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 11 वर्ष पूर्व प्रयागराज निवासी राजू पुत्र चहन सिंह से हुई थी। विमला ने बताया कि हत्यारोपी उसकी बेटी पर बेवजह शक करता था।
हत्या से पहले सीमा ने 24 घंटे में 13 रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। अलग-अलग रील पर लोगों के कमेंट भी आए हुए थे। पुलिस महिला के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक कर रही है। बड़ी बेटी वंशिका ने बताया कि उसकी मां के नंबर पर एक अनजान नंबर से किसी युवक की कॉल आई थी। जिसके बाद पापा को गुस्सा आया और पापा ने मम्मी को मार दिया।
बच्चियों ने कंबल में छुपकर देखी वारदात..
वंशिका का कहना है कि अनजान की कॉल आने पर पिता ने मां पर चिल्लाना शुरू कर दिया था। दोनों में कहासुनी होने लगी थी। इसी बीच पिता ने मां को पीटना शुरू कर दिया। वह अपनी दोनों बहनों के साथ कंबल के अंदर से देख रही थी। लेकिन पिता ने धमकाकर सोने के लिए कहा। हत्या करने के बाद राजू अपना व सीमा का मोबाइल लेकर फरार हो गया।
रिपोर्ट एलिक सिंह एडिटर
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़