A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceUncategorizedअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधार

420/465/467/468 के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही तो क्यों

मुख्य नगर पालिका अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से 1लाख 35 हजार का रुपये का गावन किया गया था

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के नगर पंचायत चुरहट  मे  पदस्थ कर्मचारि  राजेंद्र प्रसाद पटेल लेखपाल  के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के  फर्जी हस्ताक्षर से 1 लाख 35 हजार रुपये का गवन  किया गया था   जिसकी रिपोर्ट मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी चुरहट को  आवेदन देकर कार्रवाई करने की  मांग गई थी     लेकिन  राजेंद्र पटेल के द्वारा मुख्य नगर पालिक अधिकारी  से साठ गांठ करके मामला रफा दफा करने का प्रयास किया गया जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा दोबारा थाना प्रभारी को पुन;  कार्यवही  नही करने के लिए आवेदन  दिया गया था तो चुरहट पुलिस   के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई थी  और    उच्च न्यायालय के निर्देश पर थाना प्रभारी  चुरहट के द्वारा , 08/09/2023 को  अपराध क्रमांक 818/ 2023दर्ज किया गया है लेकिन चुरहट पुलिस  के द्वारा उक्त प्रकरण का चलन आज दिनाक तक  न्यायालय में पेश नहीं किया जा रहा है तो क्यों   आई जी  रीवा   पुलिस अधीक्षक सीधी जांच कर दोषियों के ऊपर कठोर आत्मक कार्यवाही करते हुए नियम व कानून तोड़ने वालों के ऊपर लगाम लगाने के लिए  पहल करेंगे क्या

 

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!