खबर -2
राकेश झंवर –जगदलपुर
जगदलपुर:आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहर सुशील मौर्य व रेखचंद जैन के द्वारा प्रेसवार्ता को संबोधित किया…
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते कहा ओलम्पिक 2024 के समापन समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रवास पर बस्तर जगदलपुर आए भारत सरकार में गृह मंत्री अमित शाह सिर्फ विनिवेशीकरण के नाम पर नगरनार का निजीकरण करने बस्तर आए हैं, डबल इंजन भाजपा सरकार की नीतियों और निर्णयों के चलते विकास कार्य पूर्ण रूप से बाधित है यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है..जगदलपुर से रायपुर विमान सेवा पुनःआरंभ करने को लेकर श्री मौर्य ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर क्षेत्र का प्रमुख शहर जगदलपुर, जो सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, फिलहाल यातायात की समस्याओं का सामना कर रहा है। जगदलपुर और रायपुर के बीच विमान सेवा के बंद होने से न केवल स्थानीय जनता को कठिनाई हो रही है, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियाँ भी प्रभावित हो रही हैं।जबकि छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के सुधार की बात करती हैं, इस महत्वपूर्ण मार्ग पर विमान सेवा फिर से शुरू करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।हम सरकार से आग्रह करते हैं कि तत्काल प्रभाव से इस मार्ग पर विमान सेवा को पुनः प्रारंभ करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
रावघाट रेल परियोजना से जगदलपुर तक रेल मार्ग लाने रावघाट रेल परियोजना छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, लेकिन इसे जगदलपुर तक विस्तारित नहीं किया गया है। इससे बस्तर क्षेत्र का समग्र विकास प्रभावित हो रहा है, क्योंकि यह क्षेत्र व्यापारिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से अन्य प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ नहीं है। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि रावघाट रेल परियोजना को जल्द से जल्द जगदलपुर तक विस्तार दिया जाए, ताकि इस क्षेत्र को आवश्यक रेल कनेक्टिविटी प्राप्त हो और आर्थिक विकास को गति मिले।
एनएमडीसी (नगरनार) का निजीकरण न करने एनएमडीसी (नगरनार) का निजीकरण करने की योजना से न केवल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं, बल्कि लाखों श्रमिकों और उनके परिवारों के भविष्य पर भी गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है। नगरनार स्थित एनएमडीसी का निजीकरण राज्य और देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए और एनएमडीसी को निजीकरण से बचाया जाए, ताकि श्रमिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और सार्वजनिक क्षेत्र की मजबूती बनी रहे।
सुशील मौर्य ने बताया बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में 22 एकड़ जमीन खूंटपदर में जमीन आबंटित की गई थी जिस पर एनएमडीसी की साफ प्रतिक्रिया आई थी कि हम अस्पताल नहीं बनाएंगे एनएमडीसी ने वादा किया था कि आसपास हम बनायेंगे किंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार उस प्रोजेक्ट पर पूर्णतः ग्रहण लगा चुकी है कुल मिलाकर यह सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है देश के प्रधानमंत्री मोदी जी जब 2015 में बस्तर दंतेवाड़ा आए थे तब उन्होंने कहा था रेल पटरी का कार्य 2020 तक पूरा हो जाएगा किंतु 2024 खत्म होने को है अभी तक रेल पटरी क्यों नहीं बिछा जगदलपुर से रायपुर तक की विमान सेवा क्यों शुरू नहीं हो रही है,यह सरकार ने सिर्फ बस्तर के लोगों को छलने का ही कार्य किया है इन सभी मुद्दों को लेकर हमारी कांग्रेस प्रतिनिधी की टीम द्वारा बस्तर कलेक्टर बस्तर एसपी व जगदलपुर एसडीएम को ज्ञापन से अवगत कराया था कि इन सभी मुद्दों के निराकरण को लेकर हम अमित शाह जी से मिलना चाहते है ज्ञापन देना चाहते हैं परंतु विडंबना है कि जिला प्रशासन और भाजपा के नेता मंत्री नहीं चाहते हैं कि बस्तर के विकास को लेकर विपक्षी दलों अपनी राय रख सके, अमित शाह सिर्फ राजनीतिक एजेंडे पर ही कार्य करने बस्तर आए है, आगामी दिनों में कांग्रेस पार्टी खूंटपदर में सुपर स्पेशलिस अस्पताल की मांग व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नगरनार से खूंटपदर व खूंटपदर से लेकर जगदलपुर तक की विशाल पदयात्रा करेगी।
पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा,भारतीय जनता पार्टी की सांय सरकार व केंद्र की मोदी सरकार को बस्तर के विकास को लेकर सिर्फ बयानबाजी, कागजी लीपापोती करना इनका शौंक हो गया है बस्तर के लोगों को गुमराह करने का काम हो गया है छत्तीसगढ़ बस्तर की जो खनिज संपदा हैं जिसके खनन का सही तरीके से उपयोग हो तो रोजगार देने के प्रयाप्त अवसर हमारे युवाओं को मिल सकते हैं किन्तु प्रदेश कि सायं सरकार व केंद्र की मोदी सरकार की नीति सिर्फ अपने उद्योगपतियों मित्रो को दे रही है बस्तर छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को निजीकरण करने का कार्य कर रही है आज नगरनार की बात हो बड़ी बड़ी नाते इनके नेता मंत्री करते हैं कि रोजगार सृजन होंगे स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा आज नगरनार स्टील प्लांट शुरू हो गया है कितने स्थानीय लोगों को रोजगार मिल गया..!