*कोतवाली के सामने अवैध कब्जा, दरोगा जी बैठकर पीते हैं चाय*
राठ (हमीरपुर ) राठ कस्बे मे कोतवाली के सामने कुछ लोगो ने आबकारी विभाग की ज़मीन पर दुकान खोलकर अवैध तरीके से कब्ज़ा कर लिया है। मजे की बात यह है कि पुलिसकर्मी और दरोगा जी उन्ही दुकानों पर बैठकर चाय की चुस्कीया लेते अक्सर नजर आते है। जबकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध कब्ज़ा स्वीकार नहीं ना करने साथ ही कब्ज़ा धारको के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए थे जिसका पालन कराने मे जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। भूमि, सडक या भवनो आदि पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के साथ पूरी कठोरता से कार्रवाई करने के निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानो को ऐसे मामलो को सुचिबद्ध करते हुये अवैध कब्जेदारो के खिलाफ कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए थे। लेकिन राठ कस्बे मे मामला ठीक इसके विपरीत है जहा कोतवाली के ठीक सामने कब्जेदारो ने दुकान खोलकर कब्ज़ा कर लिया और पुलिस विभाग के दरोगा सहित अन्य कोतवाली मे तैनात पुलिसकर्मी ईन्ही दुकानों मे बैठकर चाय पीते है। जबकि मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था की अवैध कब्ज़ा किसी भी स्थिति मे स्वीकार नहीं किया जायेगा।.इसमें जीरो टोलरेंस की नीति के साथ कार्यवाई की जाये.कब्ज़ा हटाने के कार्रवाई के साथ अवैध कब्ज़ा धारको के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे एफआईआर भी पंजीकृत करने के निर्देश दिए थे। कस्बे के अति व्यस्थतम रामलीला मैदान के दोनों और सब्जी के ठेले और सडक किनारे लगी अस्थाई दुकानों की वजह से आय दिन जाम की स्थिति सहित दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।