कुछ दिन पहले सीएमओ जी ने डॉक्टरों पर छापा मारा की लेकिन फिर भी फर्जी डॉक्टर बाज नहीं आए एक डॉक्टर की दुकान पर पहुंचे पत्रकार महोदय ने कमर के दर्द का इंजेक्शन लगवाया इंजेक्शन लगाते ही पूरे शरीर में दर्द होने लगा वंदे भारत के पत्रकार भूदेव प्रेमी ने कहां की भाई दर्द हो रहा है तभी वह डॉक्टर आक्रोश
- में आ गए धक्का मारते हुए बाहर निकाल दिया उन्होंने अपनी आईडी दिखाते हुए उनसे पूछा आपके पास क्या कोई डिग्री है तो उल्टी सीधी बातें करने लगा और सरकार की धमकी देने लगा बीजेपी की सरकार है आप मेरा क्या बिगड़ ़ सकते हैं इसी बात को लेकर के थोड़ा सा आक्रोश पत्रकारों के में भी आया तब उन्होंने पूछा भैया जी आपके पास कोई प्रमाण पत्र है आप किस आधार पर डॉक्टरी कर रहे हैं क्या बताने की कृपा करेंगे लेकिन वह डॉक्टर साहब इतने दबंग निकले बोले हम शाक्य हम वंश के ऊपर डॉक्टरी करते हैं हमारी पहुंच नरेंद्र मोदी से लेकर के हरीश शाक्य तक है अगर ज्यादा बात करोगे ना पत्रकार साहब तो जहर का इंजेक्शन और लगा दें
गे