कतरास न्यूज़:-जमुआटांड पंचायत स्थित डुमरा उत्तर पंचायत सचिवालय में वर्णवाल सेवा समिति बाघमारा द्वारा आयोजित स्वागत सह सम्मान समारोह में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अहिवरन को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि जिस भरोसे के साथ वर्णवाल समाज बाघमारा का आशीर्वाद लगातार मिलता रहा है उस भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे. सेवक के रूप में समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद बनाने में समाज का अहम योगदान रहा है. वर्णवाल समाज का विकास तथा समाज द्वारा धर्मशाला निर्माण में उन्होंने अपनी ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्णवाल स्वागत भाषण सचिव प्रहलाद वर्णवाल संचालन मनोज कुमार मोदी धन्यवाद ज्ञापन रंधीर वर्णवाल ने किया.मौके पर , सुभाष वर्णवाल, रामबिलास वर्णवाल, छोटेलाल वर्णवाल,उपेन्द्र वर्णवाल,केदार वर्णवाल, संतोष वर्णवाल, राजेंद्र वर्णवाल,आनंद वर्णवाल, किशोर वर्णवाल, अशोक वर्णवाल, पप्पू वर्णवाल, रामेश्वर वर्णवाल, मनीष वर्णवाल, बीरेंद्र वर्णवाल,नीतिन वर्णवाल,अधीर वर्णवाल, श्याम वर्णवाल, राजु वर्णवाल, रामदेव वर्णवाल, गौतम वर्णवाल, मणिलाल वर्णवाल, शंभू वर्णवाल, रतन वर्णवाल, पवन वर्णवाल, सुरेन्द्र वर्णवाल, महेश वर्णवाल,सुधिर वर्णवाल, प्रदीप वर्णवाल, सुनील वर्णवाल , अमर वर्णवाल, विनय वर्णवाल, मनोज वर्णवाल आदि उपस्थित थे
2,505 Less than a minute