देश के संघीय ढांचे पर चोट पहुंचा रही है भाजपा सरकार:कुमारी सैलजा
जीएसटी को और जटिल बना रही है केंद्र सरकार, मुद्दों से ध्यान भटकाती है सरकार
रिपोर्टर इंद्रजीत
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के संघीय ढांचे को चोट पहुंचा रही है, जनगणना और जातीय जनगणना का कोई जिक्र तक नहीं किया जा रहा है। सरकार जनता से किया अपना एक भी वायदा पूरा नहीं कर रही है, एमएसपी को कानून दर्जा तक नहीं दिया गया है जबकि किसान इस मांग को लेकर आज भी आंदोलनरत है। जीएसटी का सरलीकरण करने के बजाए उसे और जटिल बनाया जा रहा है। विपक्ष जब भी कोई आवाज उठाती है तो सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने में लग जाती है।
सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा, फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, नरवाना और खनौरी का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के किसान और मजदूरों की समस्याओं की ओर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है और न ही इन दोनों को उनकी मेहनत का परिणाम मिल रहा है। धान की रौपाई के समय न तो किसानों को खाद मिल पा रहा था और न ही बीज, किसानों को प्राइवेट एजेंसियां दोनों हाथों से लूट रही थी और सरकार दावा कर रही थी कि खाद और बीज की कोई कमी नहीं है। सरकार भूल गई कि खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लंबी कतार लगी रहती थी और किसान खाद लेने के लिए रात में भी डेरा डाल लेते थे। सच तो ये है कि सरकार किसान तो किसान किसी की भी नहीं सुनती। एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने खनौरी बार्डर पर पहुंचकर किसानों से मुलाकात की, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला से बातचीत की पर उन्हें बोलने में कठिनाई हो रही थी।