A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरताज़ा खबरदेशमध्यप्रदेश

हत्या के बाद मौज करने पचमढ़ी निकल गए थे आरोपी, 9 लोग गिरफ्तार – JABALPUR MURDER ACCUSED ARRESTED

जबलपुर के टिमरी गांव में सोमवार को विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 4 लोगों की हत्या कर दी थी.

JABALPUR MURDER ACCUSED ARRESTED

जबलपुर हत्याकांड मामले में पचमढ़ी से आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर: पाटन में एक साथ 4 लोगों की हत्या के मामले में जबलपुर पुलिस ने साहू परिवार के 9 सदस्यों को पकड़ लिया है. नुनसर पुलिस चौकी के प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है.

 

आज भी सड़क पर 5 घंटे जाम की स्थिति रही. पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. प्रशासन ने भी कहा कि यदि घरों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया होगा तो बुलडोजर जरूर चलाया जाएगा. सभी आरोपियों को पचमढ़ी से पकड़ा गया.

4 लोगों की मौके पर हत्या, 3 घायल

जबलपुर के टिमरी गांव में सोमवार को साहू और ब्राह्मण परिवार के बीच विवाद हुआ था.

इस घटनाक्रम में साहू परिवार के 9 लोगों ने ब्राह्मण परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी थी. मरने वालों में सतीश, मनीष, अनिकेत और समीर की मौके पर ही मौत हो गई थी और 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जबलपुर के पाटन का हत्याकांड मामला

7 लोग पचमढ़ी से गिरफ्तार

 

जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि इस घटना में कुल 9 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने 7 लोगों को पचमढ़ी के एक होम स्टे से गिरफ्तार किया है.

 

 

यह सभी लोग हत्या के तुरंत बाद जबलपुर से फरार हो गए थे और पचमढ़ी में जाकर छुप गए थे. पुलिस ने तुरंत इन्हें पकड़ने के लिए टीम बनाई और मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि यह सभी आरोपी पचमढ़ी में छुपे हुए हैं वहीं इन लोगों को हिरासत में लिया गया. 2 लोग जबलपुर में ही छुपे थे उन्हें भी पकड़ लिया गया है.

 

 

चौकी प्रभारी लाइन अटैच

 

इस घटना के बाद एसपी संपत उपाध्याय ने नुनसर पुलिस चौकी के प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि “जब परिवार के लोगों ने पहले ही खेत में जुआ की शिकायत की थी तो पुलिस कर्मियों ने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की. यदि दूसरे अधिकारी और कर्मचारी भी दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.”

पंचायत चुनाव से चल रही थी रंजिश

 

एसपी संपत उपाध्याय का कहना है कि “इस मामले में जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि साहू परिवार और ब्राह्मण परिवार के बीच में पंचायत चुनाव के समय से ही रंजिश शुरू हो गई थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती रही. इसके साथ ही जुए का विवाद था. वही साहू परिवार के जिन 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है उन पर पहले भी एक मुकदमा दर्ज है.”

 

 

 

5 घंटे तक सड़क रही जाम

टिमरी गांव में मंगलवार को दिनभर शोक का माहौल रहा. परिवार के लोगों ने चारों युवकों का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान 5 घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी रही.

 

 

हालांकि इस मामले में मृतकों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दो-दो लाख रुपया दे दिया है. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए. जबलपुर कलेक्टर ने बताया है कि यदि आरोपियों के घर अतिक्रमण में आते हैं तो उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा

Back to top button
error: Content is protected !!