अलीगढ़ के युवक का रिवॉल्वर और रुपयों से भरा बैग हुआ गायब
कोतवाली देहात के ठंडी प्याऊ चौकी क्षेत्र में यात्री प्रतीक्षालय से एक व्यक्ति का बैग गायब हो गया । बैग में लाइसेंसी रिवाल्वर , 4.17 लाख रुपये और अन्य सामान थे । भूपेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह 27 जनवरी को अलीगढ़ से बुलंदशहर लौट रहा था और ठंडी प्याऊ के पास यात्री प्रतीक्षालय में रुकने के बाद अपना बैग भूल गया । देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बैग व उसमें रखे सामान को तलाशने के लिए कार्रवाई की जा रही है ।