मिल्कीपुर उपचुनाव सीएम योगी का अखिलेश पर निशाना दो महीने के ट्वीट देखिए उन्हें महाकुंभ से पीड़ा हो रही।
अयोध्या/मिल्कीपुर
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित कर कहा कि सपा सनातन और महाकुंभ की विरोधी है मिल्कीपुर का चुनवा राष्ट्रवाद और परिवारवाद के बीच का है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सनातन का विरोध करती है उनके दो महीने के ट्वीट देखिए सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ का सिर्फ विरोध किया है अब तक 11 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके है शनिवार को उपराष्ट्रपति और 75 देशों के राजदूत भी आए पूरी दुनिया महाकुंभ में आ रही है लेकिन यह सब देख कर उनको पीड़ा हो रही है जब भी सनातन धर्म का मान बढ़ता है तो हर भारतीय का सीना चौड़ा होता है लेकिन समाजवादी पार्टी और उनके नेता को तकलीफ होती है मुख्यमंत्री योगी मिल्कीपुर के सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के मैदान मे जनसभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि अयोध्या को देश और दुनिया बड़े पवित्र मन से स्मरण करती हैं मिल्कीपुर या अयोध्या के वासी 2014 और 2017 के पहले का अयोध्या और बाद का अयोध्या देखें जमीन आसामान का फर्क है जैसा जनसैलाब यहां पर दिखाई दे रहा वैसा अब अयोध्या में भी दिख रहा है अयोध्या में विकास हो रहा है लेकिन सपा को यह विकास पच नहीं रहा हैं अयोध्या में हुए विकास का सपा विरोध करती है अयोध्या के विकास को छोड़कर सपा को मुईद खान याद आ रहा हैं जिसने बच्ची की निर्ममता से हत्या कर दी थी वो सनातन के विरोधी हैं अयोध्या के विकास और महाकुंभ के आयोजन से उन्हें पीड़ा होती है उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर का चुनाव राष्ट्रवाद और परिवारवाद के बीच का हैं सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद भू माफिया हैं सब कुछ सुधार सकता हैं कहावत है कि कुत्ते की पूंछ सीधी हो सकती है लेकिन व्यक्ति की प्रवृति कभी नहीं सुधर सकती हैं सपा का नारा है खाली प्लाट हमारा है जब मेरी सरकार आई तो एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया मिल्कीपुर का विकास हो उसका विकल्प भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ही हैं कल शाम से चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा घर घर जाइए अयोध्या के विकास और सम्मान के लिए चंद्रभानु पासवान आवश्यक हैं पहले मतदान फिर जलपान करें।