A2Z सभी खबर सभी जिले की

दिल्ली में आप पर कांग्रेस पर मोदीजी का करारा प्रहार

दिल्ली में आप पर कांग्रेस पर मोदीजी का करारा प्रहार

नई दिल्ली।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए केंद्रीय बजट की खूबियां जनता को बताईं. उन्होंने बजट में इनकम टैक्स को लेकर दी गई राहत का हवाला देते हुए कहा, ‘इस बजट को देखें, अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते होते तो आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक तरफ आपदा की झूठी घोषणाएं हैं, दूसरी तरफ आपका सेवक मोदी. मोदी की गारंटी का मतलब है पूरा होने की गारंटी. मोदी जो कहता है वो कर के दिखाता है.’ उन्होंने कहा, ‘कल जो बजट आया है वो मोदी की ऐसी ही गारंटी को पूरा करने की गारंटी है. कल का बजट जनता जनार्दन का बजट है. आप भी जानते हैं कि 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से 5वें नंबर पर आ गई है. देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है. नागरिकों की कमाई बढ़ रही है. पहले की स्थिति होती तो देश की बढ़ती हुई ये कमाई घोटाले में चली जाती. कुछ लोगों ने हड़प ली होती.’

पीएम ने बजट को लेकर कहा, ‘कल का बजट मिडिल क्लास के लिए फ्रेंडली बजट है. इसके लागू होने के बाद कपड़े, जूते, टीवी, मोबाइल फोन ऐसे कई चीजों की मैनुफैक्चरिंग सस्ती होगी. मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. हिंदुस्तान के विकास में हमारे मिडिल क्लास का बहुत बड़ा योगदान है. ये भाजपा है जो मिडिल क्लास को सम्मान देती है, ईमानदार टैक्स पेयर को पुरस्कार देती है. पहले बजट से मिडिल क्लास की नींद उड़ जाती थी.’

 टैक्स राहत को लेकर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा, ‘साल के 12 लाख कमाने वालों को इतनी बड़ी राहत कभी नहीं मिली. नेहरू जी के जमाने में अगर आप 12 लाख कमाते होते तो आपकी कमाई का एक चौथाई हिस्सा सरकार वापस ले लेती. इंदिरा गांधी की सरकार में 12 लाख कमाते तो आपको 10 लाख तक देना पड़ता. 10-12 साल पहले तक कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख कमाते तो आपको 2,60,000 रुपये टैक्स में वापस देना पड़ता.’

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!