रविदास जयंती को लेकर बैठक, शांतिपूर्ण आयोजन की अपील
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश:
आगामी 12 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसको लेकर सोमवार को एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शोभा यात्रा के आयोजकों और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान, आयोजकों को बताया गया कि इस साल जयंती समारोह बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर शोभा यात्रा, धार्मिक आयोजन और अन्य कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। एसपी सिटी ने आयोजकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हो और किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए।
एसडीम सदर अंकुर और क्षेत्राधिकारी द्वितीय मनोज ने भी त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए और कहा कि प्रशासन की पूरी कोशिश रहेगी कि आयोजन बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हो।
बैठक में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और आयोजन से जुड़े लोग उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया और जयंती के दिन लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
#रविदास_जयंती #सहारनपुर #गुरु_रविदास #शोभा_यात्रा #समारोह #शांति_पूर्ण_आयोजन
👉 खबर, विज्ञप्ति और विज्ञापन के लिए संपर्क करें:
📞 एलिक सिंह, संपादक, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 8217554083