लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
बाबा रामदेव मंदिर कुरंगावाली में 5 फरवरी को शुरू होने वाले मेले को लेकर तैयारियां शुरू
शहर कालावाली के गांव कुरंगावाली स्थित ऐतिहासिक पुरातन बाबा रामदेव मंदिर में बाबा रामदेव मंदिर ट्रस्ट समस्त सदस्यों एवं नई, पुरानी समस्त ग्राम पंचायत सदस्यों सरपंचों, समस्त नगर निवासी आसपास गांवों के इलाका निवासियों के सहयोग से 5 , 6, 7, 8 ,फरवरी दिन, बुधवार, वीरवार ,शुक्रवार , शनिवार तक आयोजित चार दिवसीय धार्मिक जोड़ को लेकर बहुत ही अच्छे तरिके से मन्दिर को सजाया गया है और बाबा जी के भगतो में बहुत उत्साह देखने को मिला और मेला हर्षोल्लास के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। जिसे सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू हैं। इस मेले में हरियाणा ,पंजाब आदि राज्यों में से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर जोड़ मेले की रौनक बढ़ाएंगे। जोड़ मेले दौरान श्रद्धालु मंदिर में बने धार्मिक स्थलों पर माथा टेक कर मन्नत मांगते है।मेले दौरान आयोजित भंडारा में श्रद्धालुओं के लिए चारों दिन लंगर की व्यवस्था होगी।यह जानकारी देते हुए प्रधान सेवक सतपाल सिंह सहित प्रबंधक समिति सदस्यों ने बताया कि हरियाणा में सिरसा जिले में सदियो से चली आ रही परम्परा के अनुसार इस ऐतिहासिक जोड़ मेले दौरान विभिन्न राज्यों में लाखों की तादाद में श्रद्धालु बाबा रामदेव मंदिर में पहुँच कर जोड़ मेले की रौनक बढा़ते है, लोगों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है। जोड़ मेले दौरान सजी दुकानों पर लोग खूब खरीददारी करते हैं, वहीं बच्चे झूलों में झूलते हुए खूब आनंद लेते हैं । लोगों द्वारा स्टालों पर जाकर खाने पीने की वस्तुएं खाई जाती है। 6 फरवरी दिन वीरवार , नौंवी वाले दिन बाबा ठाकुर दास परिसर में पंजाबी गायक कुलदीप कंठ एवं भजन मंडली द्वारा रात्रि जागरण किया जाएगा।वहीं नौंवी को ही मशहूर पंजाबी कलाकार छिंदा लंबी वाला भी बाबा रामदेव मंदिर में जागरण कर बाबा जी गुणगान करने के लिए विशेष रूप से पहुंच रहें हैं। जोड़ मेले दौरान 7 फरवरी, दिन शुक्रवार को कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा जिसमें 62 किग्रा भार वर्ग में विजेता टीमों को क्रमशः11000 रु – 7100 रुपए दिया जाएगा। वहीं ओपन कबड्डी के फाइनल में विजेता टीमों को प्रथम ईनाम 31000 रू, तथा द्वितीय ईनाम 21000 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। जोड़ मेले को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह पाया जा रहा है।
2,501 1 minute read