(बुलंदशहर )हिंदू रक्षा दल ने पीछाकर पकड़ी ट्रक में पशु चर्बी और मास
*संगठन के लोगो की सूचना पर एसपी सिटी समेत तमाम अफ़सर मौके पर मौजूद*
संगठन के लोगों का दावा ट्रक में गौवंश का मीट, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा बुझाकर कराया शान्त
ट्रक में सवार बताए जा रहे तीन गौकश, एक ग़ौकश को पुलिस ने धर दबोचा, दो गौकश मौके से फरार
नोएडा से अलीगढ़ जा रहा था ट्रक, पुलिस ने ट्रक को थाने में किया बंद
बुलन्दशहर के भूड़ चौराहा पर संगठन के लोगो ने पकड़ा गाय के मास से लदा हुआ ट्रक
बुलंदशहर मे हिन्दू रक्षा दल ने रात्रि मे एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ा जिसमे कथित तोर पर पशु मास और गाय की चर्बी लें जाया जा रहा था ट्रक को संगठन के कार्यकर्ता ने ट्रक को पीछा करके रोका मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मोके पर पहुचे और जाँच की जारही है ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जाँच की जारही है वही अधिकारियो ने कहा की दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा.