A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसिंगरौलीसिवनी

सिंगरौली: अवैध डीजल से भरा टैंकर जब्त, चालक गिरफ्तार

 

सिंगरौली। जिले में अवैध रूप से डीजल परिवहन करने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा व एसडीओपी श्री के.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में तथा उपनिरीक्षक आराधना तिवारी के नेतृत्व में थाना बरगवां पुलिस ने अवैध डीजल तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

अवैध डीजल परिवहन की गुप्त सूचना मिली

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टैंकर क्र. MP53HA2260 का चालक अवैध रूप से डीजल लोड कर उत्तर प्रदेश की ओर से डगा पेट्रोल पंप की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तैनात किया गया। जैसे ही संदिग्ध टैंकर डगा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तो चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को देवसर फ्यूल्स इंडियन पेट्रोल पंप, डगा में ले जाकर खड़ा कर दिया।

टैंकर से 5000 लीटर अवैध डीजल जब्त

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर टैंकर चालक से डीजल के संबंध में दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई वैध बिल या रसीद प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच के दौरान टैंकर में 5000 लीटर अवैध डीजल भरा पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 4,70,000 रुपये है। साथ ही, टैंकर (MP53HA2260) की कीमत 5,00,000 रुपये आंकी गई। इस प्रकार, कुल 9,70,000 रुपये की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है।

आरोपी गिरफ्तार, मामला न्यायालय में पेश

पुलिस ने अंजनी प्रसाद पटेल (पिता- भागीरथी पटेल, निवासी- खम्हरिया, थाना- चितरंगी) के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया। साथ ही, मामले में संलिप्त राजकुमार पटेल (पिता- अंजनी प्रसाद पटेल, उम्र- 35 वर्ष, निवासी- कन्जी खुटार, थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय देवसर में पेश किया गया।

इन पुलिसकर्मियों की रही सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक आराधना तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक विशेषर प्रसाद, विजय पटेल, प्रधान आरक्षक 253 उमेश विश्वकर्मा, 313 संजय यादव, आरक्षक 636 अरविंद यादव, एवं 64 औरिश गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध डीजल तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने टीम के सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा व्यक्त की है।

इसी प्रकार की ताजा खबरों को जानने के लिए बने रहिए हमारे चैनल के साथ हमारा चैनल आपको सदैव इस प्रकार की ताजा खबरों से रूबरू कराता है तो देखते रहिए वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

सिंगरौली जिला प्रभारी: शिवम कुमार सोनी
चैनल: वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!