कुशीनगर। नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी मुसहर बाहुल्य ग्रामों में सर्वेक्षण कार्य दौरान चौपाल का आयोजन कर समस्त योजनाओं से संबंधित भौतिक सत्यापन करते हुए शत प्रतिशत लाभान्वित करने का कार्य करें, इस कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मुसहर ग्रामों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित सर्वेक्षण कार्य की प्रगति के समीक्षा बैठक दौरान जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को दिए।
9 विकास खंडों अंतर्गत 43 ग्रामों में निवासरत मुसहर टोली में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं-प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास,मनरेगा अंतर्गत जाब कार्ड,स्वयं सहायक समूहों से लिंकेज,आयुष्मान कार्ड,वृद्धा पेंशन,निराश्रित महिला पेंशन,दिव्यांग पेंशन,राशन कार्ड,आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के नामांकन,पोषाहार वितरण,व्यक्तिगत शौचालय, जीरो पावर्टी अंतर्गत चिन्हित परिवार,तथा कितने बच्चे विद्यालय जा रहे हैं, आदि बिंदुओं पर सर्वेक्षण कार्य नोडल अधिकारियों द्वारा किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी नामित नोडल अधिकारियों सहित संबंधित खंड विकास अधिकारी से किए गए सर्वे कार्य के संबंध ग्रामवार पुछ ताछ की गई। समीक्षा दौरान सर्वे कार्य की प्रगति रिपोर्ट पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया, तथा सभी को निर्देशित किया गया कि नोडल अधिकारी संबंधित मजरे में चौपाल का आयोजन कर प्रत्येक योजनाओं का सर्वे करें तथा छूटे हुए लाभार्थी का तत्काल आवेदन कराना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि सर्वे के दिन पूरा समय देकर एक एक लाभार्थी का भौतिक सत्यापन करें ताकि कोई पात्र छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि चौपाल में ग्राम प्रधान,सदस्य, कोटेदार,की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी दुबारा सर्वे कर एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट सीडीओ को प्रस्तुत करें। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने बताया कि जनपद में लगभग 100 मजरों/टोले में मुसहर आबादी है जिसमें 43 मजरों में सत्यापन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल, तथा सहायक विकास अधिकारी प./कृषि, को सहायक नोडल नामित किया गया है तथा इस कार्य में खंड विकास अधिकारी भी सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मुसहर समाज को उक्त लाभ परक योजनाओं से शत प्रतिशत संतृप्त करना है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश, जिला विकास अधिकारी सहित बीएसए, डीएसओ,प्रवेशन अधिकारी के साथ समस्त नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।