एक दिन के लिए एसडीएम बनी खुशी अग्रवाल और शिवानी मौर्य सीओ पुलिस, मिलीं बधाई
फरीदपुर (बरेली)। महिला सशक्तिकरण को लेकर आज एक दिन के लिए खुशी अग्रवाल को उप जिला अधिकारी फरीदपुर का दायित्व सौपा गया तथा शिवानी मौर्य को सीओ पुलिस का दायित्व। उक्त दायित्व को लेकर लोगों ने बधाई दी और खुशी जाहिर की। महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। पंचायती राज के तहत नौ थीम में से एक थीम है महिला हितैषी ग्राम पंचायत। इसी क्रम में सरकार भी महिलाओं के हित में कार्य कर रही है। बरेली के एक लॉ कॉलेज की बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी अग्रवाल को एक दिन के लिए उप जिलाधिकारी फरीदपुर का दायित्व सौंपा गया। खुशी अग्रवाल ने बताया कि इस दायित्व से वह बहुत खुश हैं आज उन्हें अपार खुशी मिली है। उनके पिता अजीत अग्रवाल स्वयं का कारोबार करते हैं उन्हें भी बहुत खुशी हुई। इसी क्रम में शिवानी मौर्य बीए एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा हैं एक दिन का आज सीओ पुलिस बनने में उन्हें अपार खुशी हुई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता नगर पालिका में कर्मचारी हैं। महिला सशक्तिकरण को लेकर खुशी अग्रवाल के एसडीएम बनने और शिवानी मौर्य को एक दिन का सीओ पुलिस बनाए जाने पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी पुलिस, नायव तहसीलदार सहित तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अरुण कुमार सिंह तोमर, संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह तोमर पत्रकार, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजीव मिश्रा, सुनीता मिश्रा, पूर्व संयुक्त सचिव धर्मेंद्र मौर्य, बीएन अग्रवाल, राम अग्रवाल, संजय अग्रवाल एडवोकेट, सोनाली, सोनल तोमर, सपना, रामबाबू मौर्य, रंजीत चौहान सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी।