ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
बिहिया (भोजपर). दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेल गुमटी पर मंगलवार की शाम तेज रफ्तार नॉन स्टॉप ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला का नाम उर्मिला देवी है जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के फिनगी गांव निवासी राजकिशोर सिंह की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार उक्त महिला रेल गुमटी पार कर रही थी इसी दौरान डाउन रेल ट्रैक से होकर गुजर रही 22356 डाउन चण्डीगढ़-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था परन्तु उसने रास्ते में हीं दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. घटना को लेकर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटी रही.