*गांजे के कश से धुआं बनकर उड़ रही युवाओं की जिंदगी, वीडियो वायरल*
*चुनार क्षेत्र में गांजा का मायाजाल,खुलेआम बिक रहा मादक पदार्थ,पुलिस-प्रशासन मौन*
चुनार,मिर्जापुर।स्थानीय क्षेत्र में आबकारी व पुलिस विभाग के मिलीभगत से गाजा बिक्री का खेल धड़ल्ले से चल रहा हैं जिसका पोल इस वायरल वीडियो ने खोल दिया है।बताते चलें कि जिले में एक चाय की दुकान पर गाजा खरीदने का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें दुकानदार से गाजा खरीदने तथा उसके वापस करने को भी देखने को मिल रहा है और उनके बीच में पैसे की भी लेनदेन की बातें बखुब हो रही है।सूत्रों की मानें तो यह वीडियो चुनार कोतवाली क्षेत्र के भग्गल के मड़ई का है लेकिन इस मामले से पुलिस पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रही है। आपको विदित होगा कि यह चुनार इसके पहले भी गांजा बिक्री के मामले में जिले के सुर्खियों में रहा है। वीडियो वायरल होकर जिला प्रशासन की पोल खोल रहा है।यह भी माना जा रहा है कि यह गांजे की दुकान मेन रोड पर धड़ल्ले से चल रही है।तो कहीं ना कहीं आबकारी व पुलिस विकास विभाग की शह पर ही संचालित होती होगी।दोनों विभाग के सहमति से ही इतने बड़े पैमाने पर जिले में अवैध गांजा बिक्री का कार्य संचालित होता रहा है। कुछ लोगों को पुलिस कार्यवाही के नाम पर जेल भेज कर केवल पल्ला झाड़ने का काम करती रही है। इसके बावजूद भी धड़ल्ले से जिले में हर क्षेत्रों में भांग की दुकानों पर गांजे की बिक्री हो रही है।कहां-कहां है नशे का अड्डा क्षेत्र के चुनार रेलवे स्टेशन बस अड्डा के पास, चुनार बाजार,जमुई हाइवे पुल के नीचे, भरेटा, भगल के मड़ई, शिवशंकरी धाम के पास, मेड़िया चौराहा, ईश्वरपट्टी, मगरहा, पचरांव, सीखड़ सहित दर्जनों ऐसी जगहें हैं। जहां मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री के साथ ही बैठक लगाकर नशे के सेवन की प्रक्रिया चलती है।
*चुनार बाजार में भांग की जगह खुलेआम गांजा बिक्री*
आबकारी विभाग ने ठेकेदारों को भांग का ठेका दिया लेकिन भांग की जगह वह खुलेआम गांजा बिक्री करवा रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही व ठेकेदारों की अपनी बचत के लिए चुनार तहसील के सारे नौ युवकों को गांजा जैसे खतरनाक नशे का आदि बनाते नजर आ रहे शहर की दुर्दशा नशा में खराब होती नजर आ रही परिवार बिखर रहे फिर भी प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है ।
*आखिर यह किसके सह पर हो रहा है. ?
गांजा विक्रेता से जब इस बारे में पूछ गया तो उनका साफतौर पर कहना है कि पुलिस को महीना देते हैं किस बात का डर। अबैध कारोबारी एन केन प्रकारेण अपना धंधा चमकाने में लगे है किसी का नुकसान हो, फायदा हो उनसे क्या लेना देना लेकिन एक बात विचारणीय जरूर है वह यह कि युवाओं का भविष्य खतरे में है।सूत्रों की माने तो थाना चुनार क्षेत्र में चल रहे स्मैक के अवैध कारोबारियों का नशे का कारोबार लागातार फल फूल रहा है जिसपर अंकुश लगा पाने में चुनार की पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित है।