Technologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

सीएसपी संचालकों ने विधवा दलित महिला के खाते से उड़ाए 89 हजार रुपए 

*वृद्ध विधवा दलित महिला के खाते से हजारों रुपए उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है।*

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के घघरी गांव निवासी वृद्ध विधवा दलित महिला मोहरी देवी पति स्वर्गीय शिवनाथ राम ने csp संचालक के विरुद्ध भारतीय स्टेट बैंक श्री बंशीधर नगर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है।

भुक्त भोगी आवेदन में कहा है की मेरे गांव घघरी में संतोष कुमार यादव के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का सी एस पी का संचालन किया जाता है। मेरे स्वर्गीय पति शिवनाथ राम का खाता स्टेट बैंक में था और खाते में 89 हजार रुपया जमा था। पति के मृत्यु के बाद संतोष कुमार यादव के द्वारा कहा गया की मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मैं आपके खाते में शिवनाथ राम का पैसा ट्रांसफर करवा दूंगा जिनका खाता संख्या 34219829370 था खाता ट्रांसफर के बाद मेरा खाता संख्या 34219829370 में 89 हजार रुपया आ गया। इसके बाद मैं पैसा निकालने के लिए 23 जनवरी 2024 को सी एस पी गई तो मुझसे तीन बार अंगूठा लगवाया गया इसके बाद मुझे 3 हजार 500 सौ रुपया दिया गया, दूसरी बार 10 हजार रुपया दिया गया, तीसरी बार 8 हजार रुपया दिया गया। इसके बाद मेरा पूरा पैसा नहीं मिला। तो मैं पूछा कि मेरा और पैसा कहां गया। तो बोले कि आपका खाता में पैसा इतना ही था इसके बाद मैं ग्रामीणों की मदद से जब मैं बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि मेरे खाते से 89 हजार रुपया भिन्न भिन्न तारीख को निकासी कर लिया गया है जबकि मुझे 21 हजार 500 सौ रुपया मिला है इसे देखते हुए शखा प्रबंधक महोदय से आग्रह है की मुझे 67 हजार 500 सौ रुपया सी एस पी संचालक संतोष कुमार यादव से दिलाने की कृपा किया जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!