कुचामन सिटी:- कुचामन विकास समिति द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओं की परियोजना के तहत संचालित शाकम्भरी रोड स्थित एच.पी.काबरा गर्ल्स कॉलेज का सोमवार को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह एन.एल.काबरा ओडिटोरियम में श्रीमति सुनिता रादड़ भाजपा जिला नागौर महिला अध्यक्ष के मुख्य आथित्य एवं श्रीमति संतोष विनोद गंगवाल के विशिष्ट आथित्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने की। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष परीक्षा परिणाम में प्रथम एव द्वितीय स्थानों पर आने वाली छात्राओं को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं नकद पारितोषित दिया गया। केटवॉक प्रतियोगिता में प्रथम मनिषा गौड एवं द्वितीय स्थान पर गुंजन व्यास रही। सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता में बेटी बचाओं व बेटी पढाओं नाटिका में सुनिता एवं पार्टी रही एवं द्वितीय स्थान पर राजस्थानी नृत्य में उपासना एवं पार्टी रही। कार्यक्रम में जरूरतमंद छात्राओं को कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष द्वारा सिलाई मशीनें भेंट की गई।अन्य सहशैक्षिक गतिविधियां जैसे ब्युटी पार्लर, सिलाई, कम्प्युटर, नृत्य प्रशिक्षण, अग्रेंजी स्पीकिंग व खेल में अव्वल आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सुनिता रादड ने छात्राओं को अपने व्यक्तित्व विकास के साथ हर क्षेत्र जैसे सामाजिक राजनैतिक क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष कुचामन ब्लाक के हर गॉव ढाणी में बेटी बचाओं व बेटी पढाओं अभियान के तहत नि:शुल्क उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जायेगा तथा बताया कि इस परियोजना के तहत स्नातक तक सभी छात्राओं व अभिभावकों का एक रूपया भी खर्च नहीं होगा।कार्यक्रम में कुचामन विकास समिति के उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर मंत्री, सचिव बनवारी मोर, कोषाध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, मोहनलाल सोनी, गोपाल बंसल, श्यामसुन्दर सैनी, डॉ. पूरणसिंह, मुरारी गौड, राधेश्याम झवंर, महाविद्यालय सचिव सुभाष रांवका, कोठारी परिवार के प्रवासी सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि विनोद जैन के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर भागोती चौधरी ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश चद्रं राय ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महिला मंच की संरक्षक मंजु काबरा एवं कृष्णा मंत्री, किरण अग्रवाल, बरखा रानी पाटनी, हेमा गट्टानी, तारा शर्मा आदि महिला शक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन सभी आगन्तुक अतिथियों एवं छात्राओं के सहभोज के साथ सम्पन्न हुआ।
कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा झांसी जिला कारागार जेल
13/03/2025
होली पर्व पर बस यात्रियों के लिए मददगार होगा बस संगवारी ऐप
13/03/2025
बड़ी खबर: लखनऊ वापस लौटे म्यांमार में डिजिटल अरेस्ट गैंग के चंगुल से यूपी के 38 लोग, 21 लोग लखनऊ लाए गए
13/03/2025
शाहपुर में खुलेआम चल रहा सट्टा कि डी जी पी भोपाल से शिकायत
13/03/2025
प्रदेश बजट कर्ज नीति की पिचकारी से निकली सरकार की ओर धर्म नीति।
13/03/2025
20 साल से बंद रसड़ा चीनी मिल की मांग:बलिया में पूर्व विधायक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, 40 हजार लोगों के रोजगार का मुद्दा
13/03/2025
पंचायत समितीतील भोंगळ कारभार कारवाई करण्याची मागणी भाजपचे तुषार बोथरा यांनी दिले प्रांताधिकारी यांना निवेदन
13/03/2025
शादी से इनंकार किया तो आरोपी ने घर में घुसकर किया माँ बेटा पर किया चाकू से हमला,युवक की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को उसी कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या की, वृद्ध महिला घायल
13/03/2025
नरैनी। गोदाम का ताला तोड़कर चोर लाखों का माल पार कर ले गए। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
13/03/2025
अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए कोरबा पुलिस ने “ऑपरेशन अंकुश” चलाया, 1150 लीटर अवैध शराब जप्त
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!