[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशरायबरेली

दारू के लिए 100 रुपये न मिलने पर दबंग ने चचेरे भाई पर कढ़ाई का गर्म तेल डाला, 2 लोग झुलसे

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

 

 

अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072

रायबरेली : जनपद के ऊँचाहार कोतवाली में मंगलवार की शाम को एक दबंग युवक ने मात्र 100 रुपये न दिए जाने की बात पर चचेरे भाई पर कढ़ाई का गर्म तेल फेंक दिया। बुरी तरह झुलसी हालत में युवक को अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। वही इस मामले में ऊँचाहार पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है

जानकारी अनुसार बता दें कि जिले के कोतवाली ऊँचाहार के अरखा में यही के रहने वाले पवन अग्रहरि का बेटा अमन अग्रहरि व उसका चाचा श्रवण अग्रहरि फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं। प्रत्यक्षदर्शी अरखा के राजा जितेंद्र सिंह ने बताया कि देर शाम अमन का चचेरा भाई विनय अग्रहरि दुकान पर आया और 100 रुपये मांगने लगा। अमन ने रुपये देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दबंगई दिखाते हुए विनय उसके साथ मारपीट करने लगा। मारपीट में विनय ने कढ़ाई में गर्म तेल अमन वे चाचा श्रवण अग्रहरि पर फेंक दिया। जिसके बाद वह मौके से भागा नही बल्कि वहीं खड़े होकर गाली गलौज भी करने लगा गरम तेल की वजह से दोनों लोग बुरी तरह झुलस गए और दर्द से चीखने लगे इसके बाद उन्होंने अन्य लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार भेजा। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। लेकिन अमन अग्रहरि की हालत गंभीर देखते हैं उसे रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस मामले में ऊंचाहार कोतवाली के इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि यह मंगलवार की देर शाम का मामला है। अरखा में अमन अग्रहरि फास्ट फूड की दुकान चलाता है। युवक का रिश्ते में चचेरा भाई पवन अग्रहरि मौके पर आया और किसी बात को लेकर मारपीट करने लगा। इस बीच गरम तेल से अमन झुलस गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक विनय अग्रहरी निवासी अरखा को हिरासत में ले लिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!