[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

एस.ओ.भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में कच्ची शराब की कारोबार पर लगातार प्रहार

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। एस.ओ.भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में कच्ची शराब की कारोबार पर लगातार प्रहार।।

बस्ती, 28 अगस्त 2025

बस्ती जनपद की परसरामपुर पुलिस ने एक बार फिर अपराध पर करारा प्रहार किया है। थाना परसरामपुर के थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व और सशक्त कार्यशैली के चलते पुलिस टीम ने आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 1:49 बजे पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि रामनगर केशवपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा कच्ची शराब बेचने के लिए लाई गई है |

सूचना प्राप्त होने के तत्काल बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र स्व. श्रीराम, निवासी रामनगर केशवपुर, उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक बोरे में भरी हुई 57 पाउच कच्ची शराब (लगभग 20 लीटर) बरामद की गई। मौके पर ही विधिक कार्रवाई की गई और अभियुक्त के खिलाफ थाना परसरामपुर में मु0अ0सं0 264/2025, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय रवाना किया गया।

👮‍♂️ थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की निर्णायक भूमिका
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने हाल के दिनों में अपने क्षेत्र को अपराध और अवैध गतिविधियों से मुक्त करने का ठोस अभियान चलाया है। उनकी कार्यशैली की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे स्वयं मौके पर जाकर कार्रवाई की मॉनिटरिंग करते हैं और टीम को प्रेरित करते हैं। इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि अपराधी चाहे कितना भी चालाक क्यों न हो, क़ानून के शिकंजे से बचना असंभव है।

🔎 पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम
इस सफल अभियान में आबकारी निरीक्षक मोहम्मद गफ्फार खां (प्रवर्तन-01, अतिरिक्त चार्ज बस्ती), उप आबकारी निरीक्षक अरविन्द सिंह, प्र0आ0सिं0 शेर अली खान, आ0सि0 मोहम्मद इसराइल, मनीष तिवारी, आ0सि0 श्रीमती सुमन तथा थाना परसरामपुर के कांस्टेबल विद्यासागर की सराहनीय भूमिका रही।

📌 उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।

इस अभियान से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है। लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की सक्रियता से परसरामपुर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और भी मजबूत हुई है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!