A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

एन.एस.एस.कैम्प में विधायक ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का आह्वान किया

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी ।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस,मकरोनिया द्वारा सात दिवसीय पूर्णकालिक आवासीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन, ग्राम गुड़ा में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि एन.एस.एस. राष्ट्र निर्माण और नव चेतना की संवाहिका है। राष्‍ट्रीय सेवा योजना राष्‍ट्र की युवा शक्ति के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ साक्षरता, पर्यावरण सुरक्षा,स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई संबंधी कार्य मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करते है। आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता करते है। विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्‍ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है। एक आदर्श नागरिक बनने के लिए इन गुणों का विकास होना अत्‍यंत आवश्‍यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जरिए छात्रों को सामुदायिक सेवा के अवसर मिलते हैं। इसके माध्यम से वे अपने व्यक्तित्व का विकास करते है और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनते हैं। उन्होंने छात्रों से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी ने अपने सप्त दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुति और बच्चों के योगदान की सराहना की।
इस दौरान स्वयंसेवकों ने एकांकी,नृत्य, भाषण, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, महिला सम्मान एवं महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विशेष रूप से सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े, नपाध्यक्ष मिहीलाल, गुलझारीलाल जैन, जनभागीदारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौर, मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, प्राचार्य डॉ.ए.सी.जैन, श्रीमती आशालता सिलाकारी,शिक्षकगण, गणमान्य नागरिक सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!