
कानपुर खाड़ेपुर निवासी शीतल गर्लफ्रेंड को युवक रूम में लाकर की धार दार हथियार से गला रेतकर की हत्या।
उसके बाद उसकी सहेली को फोन करके बोला। तेरी सहेली
को अपनी खूबसूरती का बहुत घमंड था। मै शिवम् बोल रहा हूँ। मैने उसे मार दिया है।उसके बाप को बता देना। इसके बाद फोन काटकर घर से फरार हो गया। लड़की के परिवार वाले और पुलिस वारदात की जगह पहुंची।
परिवार के लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजा।
शीतल इस समय इंटर की परीक्षा दे रही थी। परचून की दुकान चलाने वाले शीतल(मृतका) के पिता शिव पूजन ने बताया कि सोमवार दोपहर शीतल की सहेली घर आई उसने बताया कि कररही मार्केट में शॉपिंग करनी है। वह बेटी को अपने साथ मार्केट ले गई।शीतल ने अपनी सहेली दीक्षा के मोबाइल से आरोपी शिवम् वर्मा को कॉल की। शिवम् बाइक से वहां आया।शीतल को अपने साथ रूम में ले गया। शीतल ने जाते समय बोला थोड़ी देर में आती हू।तब तुम शॉपिंग कर लो।
करीब 45 मिनट बाद शिवम् का कॉल आया की तेरी बेवफा सहेली को गला रेतकर मार डाला है। फिर उसने फोन काट दिया। दीक्षा ने अपनी सहेली के पिता को तुरंत कॉल करके बताया। उनके साथ सहेली भी रूम में गई तो देखा कि खून से लथपथ शीतल की लास पड़ी है। उसकी गर्दन चाकू से रेती गई थी। परिजनों ने घटना की सूचना बर्रा थाने को दी।